
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मोबाइल एप्लीकेशन और अन्य फोन आधारित सेवाएं शुरू की हैं। इससे ईपीएफओ के 3.54 करोड़ अंशधारकों, 49.22 लाख पेंशनभोगियों तथा 6.1 लाख नियोक्ताओं को लाभ होगा।श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने हैदराबाद में केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बुधवार को हुई 208वीं बैठक की पूर्व संध्या पर मोबाइल आधारित इन सेवाओं की शुरूआत की। श्रम मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार नई मोबाइल आधारित सेवाएं ईपीएफ अंशधारकों के लिये है। इनमें एक मोबाइल एप्प, एसएमएस आधारित सर्वव्यापी खाता संख्या को चालू करने तथा मिस्ड काल सेवा शामिल हैं।
एक बार ईपीएफओ की वेबसाइट से नया मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेने के बाद सदस्य अपने मोबाइल फोन से यूएएन खातों को सक्रिय कर सकते हैं और वे अपने खातों में मासिक आधार पर योगदान तथा अन्य ब्योरा देख सकेंगे।
No comments:
Post a Comment